जिला लाकलेक्टर के निर्देश पर मुस्तैद हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग, अभिहित अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में जिले भर में जारी है कार्यवाही।

The Food Safety Department became alert on the instructions of the District Collector, action is going on across the district under the guidance of Designated Officer Shailendra Bardoniya.
मिठाइयों के सेंपल लेकर खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजा जा रहा है,जॉच उपरांत होंगी प्रभावी कार्यवाही।
हरिप्रसाद गोहे
बैतूल/आमला। जिला कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं अभिहित अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रही है। गौरतलब हो कि आगामी दीप उत्सव त्यौहार को दृष्टिगत रख खाद्य विभाग की टीम समूचे जिले भर में संघनता से होटल एवं रेस्टोरेंटों, प्रतिष्ठानों की जाँच कर नमूने एकत्रित कर रही है जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएंगी।मुहिम अंतर्गत अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही लगातार जारी है।

आज दिनांक 14/10/2025 को मुलताई शहर क्षेत्र में एसडीएम राजीव कहार के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर नमूने लिए गए। इस दौरान ओमकार डेयरी एवं स्वीट से मिठाई ,बर्फी एवं घी के नमूने तथा बस स्टैंड स्थित विधाता स्वीट्स से पेड़ा बर्फी एवं बेसन के नमूने लिए गए वहीं राजस्थान स्वीट्स से मावा बर्फी के नमूने लिए गए। जांच दल द्वारा तहसील मुलताई से कुल 10 नमूने लिए गए। जांच दल में तहसीलदार संजय बरैया, नायब तहसीलदार राजकुमार उईके, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल शशि भारतीय एवं पुरुषोत्तम भंडुरिया उपस्थित थे।उधर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल अभिजीत सिंह द्वारा गठित दल ने तहसील चिचोली में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई की। तहसीलदार चिचोली के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति मीना कुमरे द्वारा तहसील चिचोली स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार बीकानेर स्वीट्स से खाद्य पदार्थ मिठाई मिल्क केक, काजू कतली सादा पेड़ा, नमकीन व मसूर दाल के कुल 10 नमूने संग्रहित किए गए। लिए गए 20 सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही करवाई सतत जारी रहेगी।