यूनियन क्यों तथा लाल झंडे वाली ही क्यों पर महामंत्री ने डाला प्रकाश ।
The General Secretary threw light on why the union and why only the red flag.
- एन आर एम यू शाखा आमला ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन,निकाली मोटर साईकिल रेली।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन रनिंग एवं लाईन मुख्य शाखा आमला के बैनरतले सोमवार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मुख्य शाखा परिसर में आयोजित किया गया। आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि एन आर एम यू महामंत्री कामरेड वेणु पी नायर मौजूद रहे ।
इस दौरान आमला शाखा द्वारा आमला नगर प्रवेश स्थल से रेलवे स्टेशन तक भब्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई जो देखते ही बन रही थी। इस दौरान परिसर में कर्मचारियों को तीन वीडियो क्लिप दिखाई गई जिससे कर्मचारियों को यूनियन के द्वारा किये गए सामाजिक कार्य,NRMU/AIRF यूनियन का इतिहास, कर्मचारियों के लिए किये गए कार्य तथा दूसरी यूनियन/संघ द्वारा की गई गद्दारी से अवगत कराया गया। इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधि एवं रेल कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे ।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कामरेड वेणु पी नायर ने कहा यूनियन क्यों तथा लाल झंडे वाली यूनियन ही क्यों ? को विस्तार से समझाया तथा भारतीय रेल बचाना है, भारतीय रेल के कर्मचारि के रूप में ही सेवानिवृति लेना है तो NRMU के चुनाव चिन्ह LAMP पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।एन आर एम यू शाखा आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 25/11/2024 को खिरसादोह से 15.00 बजे आदरणीय महामन्त्री कॉमरेड वेणु पी नायर जी नागपुर मंडल अध्यक्ष कॉमरेड मनोज चौइथानी, मंडल सचिव कॉमरेड एस के झा, युवा संयोजक कॉमरेड रोहित काटे, वर्धा शाखा के सह सचिव कॉमरेड अभिषेक थूल के साथ आमला के लिए सड़क मार्ग से निकले। आमला से पहले मार्ग मे लालावाडी ग्राम मे छावल गाँव के सरपंच, खापा के सरपंच तथा ग्राम पंचायत सदस्य ने पुष्पहार तथा शॉल से महामंत्री का स्वागत किया वहीं शाम 18.00 बजे आमला प्रवेश करते ही NRMU के कार्यकर्ताओं ने ढोल तासे, पटाखे तथा जोरदार नारों से महामंत्री का स्वागत किया ।
NRMU के शाखा परिसर पहुँचने पर आदरणीय महामन्त्री जी का इंतजार कर रहे सैकड़ो कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम समापन के बाद 21.00 बजे आमला से नागपुर के लिए अपनी टीम के साथ सड़क मार्ग से महामंत्री रवाना हुए।