The judge gave necessary information to the students in the legal literacy camp.
- गुडटच-बैडटच, मोटरयान अधिनियम तथा मोबाईल के दुष्परिणाम आदि महत्वपूर्ण जानकारी की सांझा ।
- मेघावी विद्यार्थी हुए सम्मानित।
- लाईफ केरियर स्कूल आमला के बैनरतले हुआ आयोजन ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के मध्य स्थित लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजित किया गया ।

उक्त आयोजित कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय आमला के न्यायधीश राकेश सनोडिया के मुख्य आतिथ्य, यूनिवर्सल इन्टरनेशनल हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी के विशिष्ट आतिथ्य तथा लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई.स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

आयोजित शिविर के माध्यम से अपने विशिष्ट आतिथ्य उद्घोदन में श्रीमती रश्मि सोनी ने कहा कि जनता को कानून से संबंधित सामान्य बातो से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना ही विधिक जागरूकता का उद्देश्य है, साथ ही कानूनों के निमार्ण में लोगों की भागीदारी बढ़ती हैं और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती हैं । अपने अध्यक्षीय उद्घोदन में श्रीमती संगीता यादव ने कहा की आज के समय में महिलाओं को कानूनी साक्षरता का ज्ञान होना, उनके व परिवार के विकास के लिये अत्यंत आवश्यक हैं ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावीं छात्रा नेहनीन अली, महक इन्दौरकर (93 प्रतिशत), अश्विनी टहेरिया (92 प्रतिशत), इंसिया मुस्तफा (91 प्रतिशत), वंश नागले (90 प्रतिशत) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रेमलता कापसे एवं सोनिका जोशी ने किया तथा उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार माना ।









