चलित ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की आर, पी, एफ ने उपचार करा बचाई जान
The life of a passenger who was injured after falling from a moving train was saved by R.P.F.
- सिकंदराबाद से मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था घायल ।
- मामला घुड़न खापा रेल्वे स्टेशन के पास का ।
- आरपीएफ की त्वरित कार्यवाही की रेल यात्रियों ने की सराहना ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। अपने पदेन कर्तव्य निर्वहन के साथ, साथ मानवीय सेवाभावी कार्य कर रेल यात्री की जान बचाई जाए तो इससे बेहतर सराहनीय सेवाभावी कार्य दूसरा और कोई नहीं।
कुछ ऐसा ही सेवाभावी सराहनीय कार्य नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले थाना आरपीएफ आमला में पदस्थ निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, उप निरीक्षक शिवराम सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्रनाथ यादव और उनकी टीम ने कर चलित यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हुए रेल यात्री का त्वरित उपचार करा जान बचाने का सराहनीय कार्य किया। आर पी एफ की बेहतर एवं सराहनीय कार्य प्रणाली की जहा रेल यात्रियों ने सराहना की वहीं रेल कर्मचारियों ने भी सराहा ।
क्या है पूरा मामला
आर पी एफ निरीक्षक आमला हरी मोहन निरंजन से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक-05.04.2024 को रात्रि में ट्रेन नंबर 12791 दानापुर एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक यात्री का घुड़नखापा रेल्वे स्टेशन के पास गिरने का मैसेज मिलने पर आरपीएफ आमला के निरीक्षक हरिमोहन निरंजन ,उप निरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव ने रात्रि में ही तलाश कर घायल यात्री – ऋषि कुमार पिता अजित सिंह चौधरी उम्र 32 वर्ष पता- रोहतास बिहार को घुड़नखापा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रुकबाकर उपचार हेतु आमला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिस कारण यात्री की जान बच गई ।
घायल के सहयात्री चन्द्रेश ने बताया कि वह सिकंदरा बाद में मजदूरी करने गए थे वापस गांव जाते समय चलती ट्रेन के दरवाजे से गिर गया था । परंतु आरपीएफ के अधिकारियों की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण उसके साथी की जान बच गई । अगर समय पर आरपीएफ के साहब द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसके साथी की जान बचना मुश्किल था मैं और घायल के परिवार वाले आरपीएफ के अधिकारियों के इस कार्य की सराहना करते हैं।