मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जल्द बदलेगी पुलिस थानों की सीमा।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जल्द बदलेगी पुलिस थानों की सीमा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के फैसले के बाद जारी हुआ आदेश।
संतोष सिंह तोमर
भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी जिलों की थानों की सीमाएं बदलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इसके लिए किये गए फैसले के पालन में राज्य सरकार ने इस मामले के आदेश जारी कर दिए। इसके लिए कलेक्टर और एसपी सहित कुछ अधिकारीयों की एक कमेटी बनाई गई है जो सीमा निर्धारण को लेकर 31 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेगी।
बदल जयगा प्रदेश के थानों का नक्शा।
राज्य सरकार ने प्रदेश भर के थानों और पुलिस चौकियों का नए सिरे से निर्धारण करने की मंशा जाहिर की थी जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसको लेकर विगत दिनों अधिकारियों को निर्देश दिए थे इसके चलते आज गृह विभाग ने इसको लेकर सभी जिला कलेक्टर और एसपी को आदेश जारी कर दिए।
इस आदेश के अनुसार सभी जिला कलेक्टरों को इस बात के लिए अधिकृत किया गया है कि वे अपने जिले के थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण करें। इसमें वे एसपी और जिला अभियोजन अधिकारी के साथ भी सलाह करेंगे और सुझाव लेंगे। उन्हें इसकी रिपोर्ट 31 जनवरी 2024 तक भोपाल गृहमंत्रालय तक भेजने को कहा गया है।
फरवरी अंत में बदलेगी सीमा
बताया गया है कि कलेक्टरों की रिपोर्ट मिलते ही इस पर विचार विमर्श के बाद फरवरी 2024 में गृह विभाग राज्य पत्र में अधिसूचना जारी करेगा,अधिसूचना के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी।
गृह विभाग ने यह भी कहा है कि सीमा का पुनर्निधारण करते समय थानों की पारस्परिक अपराध संख्या और स्थानीय परिस्थितियों को भी ध्यान में रखा जाए।
पुलिस थानों और चौकी क्षेत्रों की सीमा का ठीक तरह से निर्धारण ना होने से कई बार स्थानीय स्तर पर अपराध की संख्या जुटाने और अपराध पंजीबद्ध करने में परेशानी आती है।