घायल का जनसेवा कल्याण समिति सदस्यों ने कराया उपचार, ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था युवक यात्रा

The injured was treated by the members of the Janseva Kalyan Samiti; the young man was travelling sitting on the gate of the train.
- गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया रैफर।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। जरूरतमंदों की सहायतार्थ नगर की अग्रणी जनसेवा कल्याण समिति पूर्णतः मुस्तैद है। समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की त्वरित मदद करना है वह भी निस्वार्थ । बीती रात ट्रेन में गेट पर बैठ यात्रा करने की लापरवाही कितनी घातक हो सकती है,इसका उदाहरण आमला रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजेश विजयवाड़ा जा रहे थे, सन्तुलन बिगड़ने से ट्रेन से गिर गए, लहूलुहान घायल यात्री की सूचना शहर की सेवाभावी समिति जनसेवा कल्याण समिति को मिली, समिति सदस्य अविलंब घटना स्थल पर पहुँचे और बिना समय व्यर्थ किये घायल को सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुँचे, जहां प्राथमिक उपचार उसे दिया गया, और घावों की गम्भीरता को देखते हुए उसे बैतूल रेफर किया गया। जनसेवा कल्याण समिति के कमल डांगे,पंकज पाटनकर, अंकित,तनिष्क अटकारे ,राहुल ढ़ेंडे, अमित यादव और अंकुश पटवारी इस पूरे पुण्य प्रयास के कर्णधार बने, जिनकी तत्परता और सजगता से घायल को समय पर उचित उपचार मिल सका, वहीं शहर के समाजसेवी मनोज प्रजापति द्वारा घायल यात्री को अपने वाहन से बैतूल हॉस्पिटल पहुचाने में मुख्य भूमिका निभाई।जनसेवा कल्याण समिति के सागर चौहान ने लोगो से निवेदन किया कि वे इस तरह लापरवाही से गेट पर बैठ यात्रा न करें, जरा सी चूक जीवन के लिए बहुत भारी पड़ सकती है। ज्ञात हो कि समिति द्वारा हाल ही में चार दिन पहले एक महिला को भी रेलवे ट्रेक से उठाकर हॉस्पिटल पहुँचाया था।
जनसेवा कल्याण समिति इन त्वरित कोशिशो से कई सारे लोगो को जीवनदान मिल चुका है, कल भी घायल को अविलंब हॉस्पिटल पहुँचाकर उपचार दिलवाने के सफल प्रयास की शहर भर में प्रसंशा हो रही है।