कुंभकरणीय नींद से जागा नगर पालिका प्रशासन, अब पार्षद को नहीं सुननी पड़ेगी खरी खोटी।

The municipal administration woke up from its Kumbhakaran-like sleep, now the councillors will not have to listen to harsh words.
- पार्षद की मांग पर कच्चे रास्ते पर नपा ने मुरूम बिछाना किया शुरू ।
- पार्षद खुशबू अतुलकर ने दी थी आंदोलन की चेतावनी।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। भगत सिंह वार्ड क्रमांक (09) की पार्षद खुशबू विजय अतुलकर ने गुरुवार नपा कार्यालय पहुंच नपा अध्यक्ष के नाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर में व्याप्त कच्ची सड़क समस्या को यथा शीघ्र दुरुस्त करने जन हितैषी समस्याओं का पत्र सौपा था ।

सौपे पत्र के माध्यम से पार्षद खुशबू ने वार्ड के रहवासियों की मुख्य सड़क समस्या एवं उनकी नाराजगी को दृष्टिगत रख तत्काल कच्ची आवागमन करने वाली सड़कों पर नपा द्वारा मुरूम डस्ट बिछाए जाने की मांग की थी। वहीं जन हितैषी सड़क समस्या के त्वरित निराकरण करने अपनी ओर से आंदोलन करने अल्टी मेटम भी दिया था ।

जिस पर नगर पालिका ने तत्काल एक्शन लेते हुए वार्ड क्रमांक 9 बल्लाचाल पुलिया और माल गोदाम क्षेत्र में डस्ट मुरूम डलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है । पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नितिन बिंजवे को वार्ड वासी की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने सभी सम्मानिय पत्रकारों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।