आमला : रावण दहन के साथ शुरू हुआ प्रतिमा विसर्जन का दौर , आज भी रहेगा जारी

Amla: The process of idol immersion began with the burning of Ravana and will continue today.
- धूमधाम से हो रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
- नगर सहित अंचल के विसर्जन घाटों पर हो रहा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर पुलिस बल, सहित प्रशासन की टीम मुस्तैद।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला शहर सहित अंचल के विभिन्न ग्रामों में गुरुवार धूमधाम से दशहरा उत्सव की तरह मनाया गया। साथ ही प्रतिमा विसर्जन का दौर भी शुरू हो गया जो आज भी जारी रहेगा। शांति प्रिय प्रतिमा विसर्जन करवाने स्थानीय प्रशासन सहित आमला पुलिस नगर निरीक्षक राजेश सातनकर के मार्ग दर्शन में पूर्णतः मुस्तैद है।

मिली जानकारी अनुसार दशहरा उत्सव के दौरान शहर में मुख्य रूप से गांधी नव युवक संगठन बोड़खी, दशहरा उत्सव समिति बस्ती, रेल्वे कालोनी में लोको हनुमान मंदिर के अलावा बराकवाटर में साईं स्पोर्ट्स क्लब एंड कल्चरल समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रावण का दहन किया गया।

जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वही बस्ती क्षेत्र स्थित खेल मैदान पर दशहरा उत्सव समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर राम रावण युद्ध उपरांत रावण के पुतले का दहन किया गया।
बतादे आज सुबह से देवी प्रतिमा विसर्जन करने विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जा रही है इस दौरान नगर की मुख्य सड़कों पर जुलूस की शक्ल में नाचते गाते माता के जयकारे भी श्रद्धालु भक्त लगा रहे हैं ।