गणेश पंडालों में सजाई झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी , कही संत तुकाराम तो कही दगडू सेठ हलवाई वाले के रूप में विराजे गजानन ।
The tableau decorated in Ganesh pandals became the center of attraction for the people, in some places Gajanan was present in the form of Saint Tukaram and in some places Dagdu Seth confectioner.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला शहर में गणेश उत्सव की चहुं ओर धूम मची है। शहर में गणेश उत्सव पर जगह जगह आकर्षक झांकियां सजी है।अलग अलग जगह पर अलग अलग थीम पर झांकी सजी है।सार्वजनिक पंडालों के साथ साथ घरों में भी सुंदर सुंदर झांकियां सजी है।आमला के वार्ड क्रमांक 12 स्थित रेलवे कर्मी पीयूष यादव के निवास स्थान पर प्रसिद्ध संत तुकाराम के प्रतिरूप में गणेश जी विराजमान है यहां पर उनके निवास की सुंदर झांकी बनी है जिसमे निवास के दालान में संत की वेशभूषा में गणेश जी विराजमान है। साथी ही आंगन में तुलसी का वृंदावन की प्रतिकृति भी दर्शनीय है।
वही दूसरी ओर मनोज,संजय विश्वकर्मा के निवास पर पुणे के प्रसिद्ध दगडू सेठ हलवाई वाले गणपति की सुंदर झांकी सजाई है।इस झांकी को देखने रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।
उल्लेखनीय है की इन सुंदर झांकियों को आमला के प्रसिद्ध कलाकार संजय विश्वकर्मा ने बनाई है संजय विश्वकर्मा जो की प्रसिद्ध चित्रकार और कलाकार है।