मदरलैंड पब्लिक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा
The tricolor waved with pride in Motherland Public School
- धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । रतेड़ा रोड स्थित सी बी एस सी नवीन मान्यता प्राप्त मदरर्लैंड पब्लिक स्कूल एकेडमी आमला मे प्रतिवर्षानुसार इस बार भी धूम-धाम से आजादी का पर्व मनाया गया ।
मुख्य अतिथी एल.आर. माथनकर (पूर्व प्राचार्य) व समिती अध्यक्ष सुभाष देशमुख की उपस्तिथी मे मा सरस्वती के तैल्य चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया ।
इस अवसर पर माननिय एल. आर. माथनकर जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, अतिथीयो के सम्मान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सर्वधर्म सद्भाव पर किया गया नाट्य मंचन , कक्षा 6वी -7 वी के विद्यार्थी लावण्या कापसे ,आर्या गव्हाडे , रामेशवर छेरकी सानिध्य कटारिया द्वारा प्रस्तुत किया गया जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ।
ईसके साथ ही हमारे विदयार्थीयो द्वारा कराते कि भी प्रस्तुती दि गयी । नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा भारत माता ,लक्ष्मिबाई, महात्मागांधी एव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो कि वेश-भूषा मे प्रस्तुती दी गयी ।
सभी प्रतिभागियो को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
माथनकर जी ने छात्रो को संबोधीत कर राष्ट्रीय पर्व को गर्व से मनाने का संदेश दिया वहीं राजेंद्र उपाध्याय ने स्कूल विकास मे आने वाली कठिनाईयो को पार कर धैर्य के साथ आगे बढ्ने का संदेश दिया।समिती सचिव कविश देश्मुख ने जीवन मे अनुशासन का महत्व बताया ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे विध्यालय व समिति के ओमप्रकाश रावत , विनय यदुवंशी, सतिष देश्मुख , नरेंद्र सोनी विधालय प्रभारी प्राचार्या श्रीमती कुशवाह मेडम, देवेंद्र सोनी ,शिवपाल खातरकर गीतंजली गुजरे व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन अभीराम यादव सर एवं छात्र शौर्य पट्वारी व छात्रा सिमोन कटारिया द्वारा किया गया ।