शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दुनिया के प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह”
In the field of classical music, the world-renowned festival “Tansen Samaroh.
ग्वालियर ! शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दुनिया के प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” के आयोजन की शुभ घड़ी आ गई है।

आज समारोह के तहत संगीत की नगरी ग्वालियर के 15 स्थानों पर एक साथ “तानसेन संगीत महफिल” सजी है।
हर स्थल पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस दौरान ग्वालियर के बैजाताल तैरते रंगमंच पर अंतर्राष्ट्रीय ध्रुपद गायक सुदीप भदौरिया ओर राजेन्द्र विश्वरूप ने सुर बहार की प्रस्तुति दी। आपको बता दें कि अखिल भारतीय तानसेन समारोह की शुरुआत इस बार 24 दिसंबर से होने जा रही है। इसके पूर्व यह आयोजन किया जा रहा है। वहीं 23 दिसंबर को गमक कार्यक्रम होगा, जिसमें सूफी गायिका रिचा शर्मा परफार्म करेंगी।