खरीदी केन्द्रो में हो रही लापरवाही, खरीदी जा रही अमानत स्तर की धान, व्यापारी एवं बिचौलिए हावी
There is negligence in purchasing, paddy is being purchased at trust level, traders and middlemen dominate.
कटनी । शाशन द्वारा खरीदी केदो के माध्यम से किसानों की धान खरीदी जा रही है लेकिन बिचौलिए और व्यापारियों हावी हो रहे हैं
जबकि जिला प्रशासन के द्वारा बिचौलियों एवं व्यापारी को कार्यवाही को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है लेकिन फिर भी किसानों की समस्या हल नहीं हो रही है बड़वारा क्षेत्र के विलायत कला नंबर एक विलायत कला नंबर दो खरीदी केदो में अमानक स्तर की धान की धान खरीदी जा रही है जिससे बड़ा नुकसान शासन को हो रहा है किसान बताते हैं कि कोई जांच पड़ताल नहीं हो रही है और यह सिलसिला लगातार जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यही समस्या जरवाही सोसाइटी में भी हो रही है कई सोसाइटियों में इसी तरह का व्यापारियों द्वारा माल दिया जा रहा है किसानों का माल व्यापारियों ने खरीद लिया है इस तरह की धांधली चल रही है जिसका कोई धनी डोरी देखने वाला नहीं है इसी तरह जालपा वेयरहाउस लखापतेरी में भी हो रहा है जो जरवाही सोसाइटी का केंद्र है गौरतलब है कि जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से कई खरीदी केदो में धान बर्बाद हो चुकी है