होली पर्व एवं आगामी त्यौहार धूमधाम और सोहद्रपूर्ण वातावरण में मानने बनी आम सहमति
There was a consensus to celebrate Holi festival and the upcoming festivals with pomp and harmony.
- जनपद आमला सभा कक्ष आयोजित हुई शांति समिति बैठक ।
- प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने की अपील ।
- हुड़दंगियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर पुलिस की रहेंगी नजर ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आगमी त्यौहार होली, धुरेंडी, झूलेलाल जयंती सहितअन्य त्यौहारो को दृष्टिगत रख आज थाना आमला की ओर से शांति समिति बैठक का आयोजन कार्यालय जनपद आमला के सभा कक्ष में आहूत की गई थी ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य होली एवं आगामी सभी त्यौहार धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाना था । बैठक में प्रमुख रूप से आमला तहसीलदार पूनम साहू, नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, पत्रकार,व्यापारी, विभिन्न संगठन प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने आगामी त्यौहार मनाए जाने अपने, अपने सुझाव दिए वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के मंथन के बाद आगामी त्यौहार शांति प्रिय हर्ष उल्लास से मनाए जाने आम सहमति बनी ।
बैठक को संबोधित करते हुए आमला तहसीलदार पूनम साहू ने कहा आगामी सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर उत्साह एवं शांति प्रिय , सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मनाए । वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता क्षेत्र में प्रभावशील है । इसलिए प्रशासन की निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाए । वहीं नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना ने कहा होली एवं आगामी सभी धार्मिक त्यौहार आप सभी शांति प्रिय हर्ष उल्लास से मनाए । उन्होंने आम जन से अपील कर कहा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन हो । त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाने आमला पुलिस पूर्णतः मुस्तैद रहेंगी । साथ ही हुड़दंगियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेंगी ।
जिसके लिए नगर के सार्वजनिक चौक चौराहों पर पुलिस पॉइंट लगाए जायेंगे । उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रशासन की गाइड लाइन अनुसार धीमी आवाज एवं समय सीमा का ध्यान रखते हुए करने की बात कही साथ ही कहा कि हो सके तो पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग कर पारंपरिक त्यौहार मनाने अपील की । प्रभारी सीएमओ प्रकाश देशमुख ने नगर में बेहतर सफाई, पेयजल वितरण, एवं बिजली व्यवस्था बनाए जाने की बात कही ।