भोपाल में आज बिजली कटौती जानिए इन इलाकों में 3 से 5 घंटे तक नहीं होगी सप्लाई
There will be power cuts in Bhopal on Wednesday
There will be power cuts in Bhopal on Wednesday
There will be power cuts in Bhopal on Wednesday, know that there will be no power supply in these areas for 3 to 5 hours
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में आज 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, पटेल नगर, बरखेड़ी, रायसेन रोड, दामखेड़ा, नदीम रोड, इब्राहिमपुरा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आनंद विहार, रामेश्वरम, सेवा सदन, ऋषिकेश विहार, सिल्वर स्टेट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पटेल नगर, रायसेन रोड, फतेहगढ़, मालीपुरा, सदर मंजिल, बादल महल, कर्बला रोड, मिशा अपॉर्टमेंट, आईबीडी राइसिना कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, बरखेड़ी फाटक एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नदीम रोड, इब्राहिमपुरा एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक सर्वधर्म A-B सेक्टर, दामखेड़ा, क्लोरीन प्लांट, सांई हिल्स एवं आसपास ।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।