उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कल से प्रदेश में होगी झमाझम बारिश

There will be relief from the humid heat soon, there will be heavy rain in the state from tomorrow
There will be relief from the humid heat soon, there will be heavy rain in the state from tomorrow
प्रदेश में इस सीजन झमाझम बारिश हुई है, फिलहाल प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर से एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा और बारिश का दौर शुरू होगा. बीते कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक की वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.
आज सोमवार (23 सितंबर) को सुबह 9 बजे ही अधिकतम पारा 33 डिग्री दर्ज किया गया है. घरों में एक बार फिर से एसी- कूलर चलने लगे हैं. गर्मी की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम दिखाई दी.
38 जिलों में बारिश का कोटा पूरा
बता दें, इस बार मानसून की दस्तक के साथ ही अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया था. अब तक प्रदेश के 38 जिलों में पूरे सीजन के बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि प्रदेश के अधिकांश डैम लबालब हो चुके हैं. कुछ ही डैम ऐसे हैं जो थोड़े बहुत खाली रह गए हों.
इस बार मानसून सीजन में सबसे ज्यादा बारिश मंडला में 57.25 इंच दर्ज की गई है, जबकि सिवनी में 54.21 इंच, श्योपुर में 51.98 इंच, निवाड़ी में 50.76 इंच, सागर में 50.48 इंच, सीधी में 49.96 इंच, राजगढ़ में 48.69 इंच, डिंडौरी में 48.43 इंच, रायसेन में 48.01 इंच और छिंदवाड़ा में 47.94 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.
दो दिन बाद बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 2 दिन बाद बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 25 से 26 सितंबर तक बारिश होगी. इस दौरान सागर, रायसेन, मंडला, सिवनी, बालाघाट, धार, बड़वानी, खरगोन और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है.
इसके अलावा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, कटनी, दमोह, छतरपुर टीकमगढ़, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा सहित प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है.
आज भी जारी रहेगी गर्मी की मार
प्रदेश में आज सोमवार (23 सितंबर) को भी कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज धूप भी खिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, रीवा, मऊगंज, मैहर, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, सीहोर सहित अन्य जिलों में चिलचिलाती धूप के आसार हैं.