हजारों परिजन करेंगें साधना ,डलेगी चौबीस टन से ज्यादा आहुतियां

Thousands of family members will perform sadhana and offer more than twenty-four tonnes of sacrifices.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला के रेलवे स्टेडियम में आगामी 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम की समितियों का निर्धारण करने हेतु आज गोष्ठी संपन्न हुई।आयोजित जिला स्तरीय बैठक में गायत्री परिवार के छिंदवाड़ा उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख एवं जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने यज्ञ के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों को मार्गदर्शन दिया। बैठक में जिले के विभिन्न तहसील के समन्वयक एवं गायत्री परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के लिए लगभग 19 समितियों का सर्व सम्मति से निर्माण किया गया। वहीं यज्ञ के लिए उपस्थित लगभग 31 गायत्री परिजनो ने अंशदान का संकल्प लिया। विदित हो कि 108 कुंडी गायत्री यज्ञ में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से प्रमुख डॉ चिन्मय पंड्या शामिल होंगे। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने जिले के सभी गायत्री परिजनों को यज्ञ में सहयोग का आवाहन किया है।

यज्ञ शाला निर्माण और अंशदान हेतु पुरे जिले से बढनें लगें सहयोग के हाथ उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख ने बताया जरूरत पढ़ी तो बैतूल जिले की सीमाओं से सटें सभी जिलों के परिजन आकर करेंगें श्रमदान ।
यज्ञ में श्रम दान करनें के लिए सभी का सहयोग श्रम और सहयोग जरूरी – डॉ कैलाश वर्मा
डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं अखण्ड ज्योति की जन्मशताब्दी पुरे वर्ष मनायेगा उन्होने बताया कि जल्द ही जन्मशताब्दी पर्व पर बैतूल जिले से साधकों का जत्था जनवरी माह में तीन दिवसीय साधना करनें हरिद्वार पंहुचेगा।