सुभाषिनी विद्या मंदिर ससुंद्रा के तीन बच्चो का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन ।

Three children of Subhashni Vidya Mandir Susundra got selected in Navodaya Vidyalaya.
- कक्षा 5 वो, सत्र 2015 से लगातार हो रहा बच्चों का चयन ।
- ग्यारह वर्षो में स्कूल से 24 बच्चों का नवोदय में हो चुका चयन ।
- चयन पर प्राचार्य ने दी बधाई ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । जनपद पंचायत आमला क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ससुंद्रा के सुभाषिनी विद्या मंदिर स्कूल के कक्षा 5 वी में अध्यनरत तीन नवनिहालो ने नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन चयन परीक्षा वर्ष 2025 में परचम लहराकर अपनी शाला सहित पालकों का नाम रोशन किया है । बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम एवं उनकी उपलब्धि पर सुभाषिनी विद्या मंदिर ससुंद्रा के संस्था प्रमुख प्राचार्य मनीष माथनकर ने चयनित बच्चो को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा शाला के शिक्षक कमलेश माथनकर के कुशल एवं सफ़ल मार्गदर्शन एवं मेहनत से प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में शाला से बच्चो का चयन हो रहा है जो सराहनीय है । उन्होंने इस मौके पर बच्चों सहित समस्त स्टॉफ को बधाई दी । गौरतलब हो की सुभाषिनी विद्या मंदिर हाइस्कूल ससुंद्रा की कक्षा 5वी से सत्र 2015 से 2025 तक लगातार प्रतिवर्ष बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन में होता आ रहा है । 2025 में भी तीन बच्चों का चयन हुआ है । जिसमे पलक दिनेश साहू,दिशा नारायण लिखितकर और भावेश गुलबराव माथनकर शामिल है । शाला से अब तक पिछले 11वर्षों में कुल 24 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हो चुका है ।