वाहन चालकों की तीन दिन की हड़ताल राहगीर परेशान
Three-day strike by drivers upsets pedestrians
सरकार के खिलाफ आज से नैनपुर में सभी बस टेंपो ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल होने से सारा आवागम रुक गया है !
आने जाने वाले लोगो को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है ड्राइवरों का कहना है कि जो सरकार ने काला कानून पास किया उसे तत्काल वापस ले नही तो हम पूरे प्रदेश में वाहन चालक धरना प्रदर्शन कर सभी वाहन को खड़े कर देंगे
केंद्र सरकार ने जो वाहन चालकों के लिए कानून पास किया है की किसी ड्राइवर से एक्सीडेंट होता है तो उसे उस मरीज को हॉपीटल लेजाना होगा बल्कि वह भागे गा नही अन्यथा उस पर 10लाख का जुर्माना वा उस ड्राइवर को 10साल की सजा हो सकती इस के विरोध में आज नैनपुर में सभी वाहन चालक वाहन खड़े कर हड़ताल पर चले गए नैनपुर sdm जे.पी.यादव को सभी वाहन चालकों ने सामूहिक तौर पर ग्रह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा
एवम इस कानून को वापस लेने की मांग की ।इस रेली में नगर के पाण्डेय, मनोज ठाकुर, तुलसी राम सेन , मनोज नायडू , सुभाष कार्तिके ,भानू यादव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा,सोनू यादव उपस्थित रहे
बाइट- कृष्ण कुमार पांडेय ड्राइवर