रेल यात्रियों की प्यास बुझाने, आमला स्टेशन पर शीतल पेयजल सेवा का हुआ भव्य शुभारंभ ।

To quench the thirst of railway passengers
To quench the thirst of railway passengers, cold drinking water service was inaugurated at Amla station
- विभिन्न सेवाभावी संगठन पेय जल सेवा करने आए आगे ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । “भीषण गर्मी के इस मौसम में प्यासे” कंठो को तर करने आसानी से शीतल पेय जल अगर उपलब्ध करा दिया जाए तो इससे बड़ा पुनीत कार्य जीवन में और कोई नहीं है ।ऐसे ही पुनीत कार्य का बीड़ा रेल प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न सेवाभावी संगठनों ने उठाकर आमला रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल सेवा प्रारंभ की जो सराहनीय पहल है ।
मिली जानकारी अनुसार भीषण गर्मी के मद्देनजर,रेल यात्रियों को शीतल पेयजल मिल सके इस हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल मध्य रेल आमला के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में आज आमला रेलवे स्टेशन पर ‘स्वच्छ शीतल पेयजल सेवा’ का शुभारंभ किया गया।

इस पुनीत कार्य में गायत्री परिवार आमला, प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला, लायंस क्लब आमला सार्थक ,रिटायर्ड रेलवे पेंशनर एसोशिएशन आमला एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सेवाभावी कार्यकर्ता शामिल हुए, यह पहल सामान्य श्रेणी के यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडा जल सुलभ कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

उल्लेखनीय है कि सुनील पंत कमर्शियल इंस्पेक्टर रेलवे के कुशल संयोजन में इस पुनीत कार्य की शुरुवात हुई।भीषण गर्मी को देखते हुए ये संगठन बारी बारी से ट्रेनों में सामान्य श्रेणी सहित जरूरतमंद को शीतल जल उपलब्ध करवाएगा। प्रतिवर्ष इस प्रकार के सेवा कार्यों के माध्यम से लोगों को शीतल जल उपलब्ध करवाया जाता है। सेवाभावी कार्यकर्ता यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवाते है।इस पुनीत कार्य में महिला मंडल भी सेवा कार्य में सहयोग देने के लिए इच्छुक है।
इस पुनीत कार्य के शुभारंभ के अवसर पर एस के गुप्ता स्टेशन प्रबंधक रेलवे आमला,शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ रेलवे आमला तथा सुनील पंत कमर्शियल इंस्पेक्टर, नितिन सोनेला वर्मा सहायक कमर्शियल इंस्पेक्टर उपस्थि थे सेवाभावी संगठनों के ठाकुरदास पवार ट्रस्टी गायत्री परिवार आमला नीलेश मालवीय,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला,हेमंत गुगनानी सचिव व्यापारी संघ आमला,प्रकाश डाफ़ने अध्यक्ष रेलवे पेंशनर एसोशिएशन आमला, मनोज विश्वकर्मा सचिव लायंस क्लब आमला सार्थक अखिल विश्व गायत्री परिवार से कैलाश वर्मा अरूण बर्डे, राजेश मालवी, रामदास रघुवंशी, जी आर खादीपुरे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।