प्रदेश में 10 अधिकारियों का ट्रांसफर : मोहम्मद सुलेमान बने कृषि उत्पादन आयुक्त,, सूची देखें

Transfer of 10 officers in the state
Transfer of 10 officers in the state: Mohammad Suleman becomes Agriculture Production Commissioner, see list
- नर्सिंग घोटाले के चलते सुलेमान स्वास्थ्य विभाग से हटे, संदीप यादव को स्वास्थ्य सहित कई महत्वपूर्ण विभाग मिले
- कांग्रेस ने विधानसभा में की थी सलमान को हटाने की मांग
उदित नारायण
भोपाल। राज्य शासन ने 10 से अधिक आईएएस अफसर के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इसी आदेश में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर प्रमुख सचिव संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है। प्रमुख सचिव यादव ब्यूरोक्रेट में सबसे ताकतवर आईएएस के रूप में उभरे हैं। राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि मोहम्मद सुलेमान को नर्सिंग घोटाले के चलते हटाया गया है। विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष ने नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाते हुए एशिया सुलेमान को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाने की मांग की थी।राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। सुलेमान से भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग भी ले लिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के आग्रह पर सहकारिता विभाग से दीपाली रस्तोगी को भी स्थानांतरित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि श्रीमती रस्तोगी सहकारिता मंत्री सारंग के निर्णय पर किंतु-परंतु लगाकर अवरोध उत्पन्न करती थी।
नाम वर्तमान नवीन
- एसीएस मो सुलेमान – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास – कृषि उत्पादन आयुक्त
- एसीएस एसएन मिश्रा – कृषि उत्पादन आयुक्त, राज्य शासन और परिवहन का अतिरिक्त प्रभार से गृह राज्य शासन एवं परिवहन विभाग
- एसीएस केसी गुप्ता – उच्च शिक्षा एवं संसदीय कार्य से लोक निर्माण एवं संसदीय कार्य विभाग
- पीएस संजय दुबे – गृह विभाग से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
- पीएस अनिरुद्ध मुखर्जी – आयुष, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, एमडी राज्य पर संपत्ति प्रबंधन कंपनी से ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली
- पीएस दीपाली रस्तोगी – सहकारिता विभाग से पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग
- पीएस डीपी आहूजा – लोक निर्माण विभाग से मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, लोक पर संपत्ति प्रबंधन, एमडी मत्स्य महासंघ, एमडी राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी
- पीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, आयुक्त खाद्य सुरक्षा से राजस्व विभाग तथा राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त
- पीएस संदीप यादव – विमानन, जनसंपर्क एवं एमडी माध्यम से लोग स्वस्थ एवं चिकित्सा शिक्षा, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा
- सचिव डॉ सुदाम पंढरीनाथ खड़े – आयुक्त जनसंपर्क से सचिव जनसंपर्क, आयुक्त जनसंपर्क एवं एमडी माध्यम
- संजय दुबे द्वारा प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर निकुंज कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) केवल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
- विवेक कुमार पोरवाल द्वारा प्रमुख सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार ग्रहण करने पर निकुंज कुमार श्रीवास्तव प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे ।
- डी पी आहूजा द्वारा प्रमुख सचिव, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग तथा एमडी मप्र मत्स्य महासंघ, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आयुक्त, उद्योग तथा एमडी लघु उद्योग निगम, (अतिरिक्त प्रभार) तथा सचिव, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग तथा एमडी एमडी मत्स्य महासंघ, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल सचिव, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग तथा एमडी मत्स्य महासंघ, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
- अशोक वर्णवाल अपर मुख्य सचिव, वन विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
- संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विमानन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
- सुखवीर सिंह प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, उद्यानिकी एवं खाय प्रसंस्करण विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।




Temp mail Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post . Temp mail
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site