नहीं रुक रहा क्षेत्र के ग्रामों में अवैध शराब का परिवहन?

Transportation of illicit liquor in the villages of the area is not stopping?
- सौरनादेही के ग्रामीणों ने पकड़ाई अवैध ठेका शराब, पुलिस ने किया मामला दर्ज।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! क्षेत्र में शराब ठेकेदार द्वारा गांव, गांव शराब पहुंचाए जाने के मामले में भले ही आमला पुलिस ने बीते दिनों बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही शराब ठेका कर्मियों के विरुद्ध की गई बावजूद ठेकेदार अपनी हठधर्मी से बाज नहीं आ रहा ओर अधीनस्थ कर्मचारियों से अब भी ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब परिवहन करा अवैध शराब का कारोबार करने में मशगूल है। बावजूद जिम्मेदार आबकारी विभाग मौन है यह बात एक गंभीर एवं विचारणीय प्रश्न का विषय हे। ऐसे में फिर एक बार ग्रामीणों ने अपने गांव में अवैध शराब लेकर घूम रही गाड़ी को पकड़कर मय अवैध शराब की पेटी, गाड़ी और ठेका कर्मचारियों को बोरदेही पुलिस के हवाले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

क्या हे पूरा मामला।
थाना बोरर्देही से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोरनादेही इलाके में शराब ठेकेदार की गाड़ी घूमते ग्रामीणों को दिखाई दी थी जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पर बल रवाना किया बाद पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों को समझाया और गाड़ी थाने लेकर आए मिली जानकारी अनुसार गाड़ी में अवैध शराब मिलने पर ठेका शराब कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार आबकारी अधिनियम के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
इन्होंने क्या कहा।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंच कर उन्हें समझाइश देकर उन्हें थाना लाया गया गाड़ी में मिली शराब पर आबकारी अधिनिंनासुसार कार्यवाही की गई।
राधेश्याम वटी थाना प्रभारी बोरदेही ।