अशासकीय शाला संगठन के द्वारा शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह एवं केंद्रीय मंत्री डी.डी उइके का किया भव्य स्वागत |

Education Minister Shri Rao Uday Pratap Singh and Union Minister D.D. Uike were given a grand welcome by the non-government school organization.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । शिक्षा विदो का सम्मान समारोह प्रत्याशा फाउंडेशन बैतूल द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान एवं शिखर सम्मान में पधारे शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह एवं सभी शिक्षा विदो का अशासकीय विद्यालय संगठन द्वारा किया गया । सम्मान अशासकी विद्यालय संगठन की ओर से संगठन के पदाधिकारी दीप मालवीय, विजय सोलंकी, अखिलेश यादव ,रंजीत सिंह राठौड़ संजय दरवाई मिनाक्षी शुक्ला,दीपक झारिया,दीपक नीमगड़े सुरेंद्र राठौड़ अभिषेक खंडेलवाल रूपेश वागद्रे राजेश बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री महोदय को स्कूलों में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया,जिसमे स्कूल की मान्यता के समय रजिस्ट्री कृत किराया नामा को खत्म कर नोटरी किरायनामा पर मान्यता बहाल की जाए, आरटीई की राशि सत्र के समाप्त होते ही स्कूल संचालकों को दी जाए, धारा 27 एवम 28 को प्रकिया पूर्ण तह ऑनलाइन हो जिसके लिए भोपाल कार्यालय जाकर परेशानी का सामना न करना पड़े। मान्यता के दौरान जो शुक्ल शासन के द्वारा ली जा रही है उसे कम किया जाए जिससे पालकों को अधिक फीस वहन न करना पड़े। मंत्री महोदय द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की हम जल्द ही आप के द्वारा बताई गए विषयों पर काम करेगे ।