स्टॉप डायरिया कैंपियन के तहत जनपद क्षेत्र के सभी विद्यालयों में एक साथ हुआ हाथ धुलाई का कार्यक्रम …

Under the Stop Diarrhea Campaign, a hand washing program was held simultaneously in all the schools of the district.
Under the Stop Diarrhea Campaign, a hand washing program was held simultaneously in all the schools of the district.
- विद्यार्थियों को दिया हाथ धुलाई प्रशिक्षण ,
डायरिया की रोकथाम कैसे करे बताए उपाये ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । जनपद पंचायत आमला अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप को कम करने के लिए सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को व्यवस्थित तकनीकी रूप से कैसे हाथ धुलाई करना है जीस बारे में विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया गया ।
एवं विकासखंड के सभी विद्यालय में हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मौजूदगी में एवं अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए !

ग्राम पंचायत ग्राम बोरी खुर्द जनपद आमला में स्टाफ डायरिया कैंपियन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत माननीय गणेश यादव जनपद अध्यक्ष एवं ब्लॉक समन्वयक SBM की उपस्थिति में हाथ धुलाई कार्यक्रम माध्यमिक शाला बोरी में आयोजित किया गया |वहीं अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत काठी, डूडरिया, खांडे पिपरिया में भी स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया एवं डायरिया से कैसे बचाव करे उपाय बताए ।