मिली भगत में चल रहा नाली निर्माण गुणवत्ताहीन कार्य नियमों की अनदेखी जिम्मेदार बने अनजान
Drain construction going on in collusion, poor quality work, ignoring rules, unknown people becoming responsible
कटनी । शासन का लक्ष्य है कि घर-घर पानी पहुंचे और नियम के तहत कार्य हो लेकिन ऐसा सिर्फ बातों में ही नजर आता है जानकारी के अनुसार बताया गया है कि तहसील ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई में चल रहे नाली निर्माण गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है जिसमें लोहे की सरिया का इस्तेमाल सिर्फ नाम के लिए ही किया जा रहा है लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर लोहे की सरिया इस्तेमाल की जा रही है वहीं पर सीमेंट भी कम मात्रा में लगई जा रही
निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और किसी भी प्रकार की कोई निगरानी नहीं रखी जा रही है इससे नाली निर्माण में कोताही बढ़ती जा रही है
लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग की तरफ से कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है ग्रामीणों ने बताया अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई इसके पूर्व अनदेखी की इसका साफ मतलब जाहिर होता है कि कार्य को नहीं सिर्फ चंद्र रुपयो के लिए कार्य को अनदेखा कर रहे अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार इस पर क्या रुख अपनाते हैं