बैहर में थप्पड़कांड का वीडियो वायरल, कांग्रेस नेता रणजीत बैस पर एफआईआर दर्ज
बालाघाट
एक अनुसूचित आदिवासी छात्र को स्कूल में थप्पड़ मारने के आरोप में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव और बैहर जनपद उपाध्यक्ष रणजीत बैस पर एफआईआर दर्ज हो गया है. कांग्रेस के दोनों नेताओं पर गढ़ी थाने में एसटी/एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, थप्पड़कांड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई हुई है.
युवक कांग्रेस नेताओं पर एसटी-एससी एक्ट के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी
गौरतलब है युवक कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी छात्र को स्कूल के अंदर गुटखा लाने से इनकार करने पर थप्पड़ जड़ दिया था. स्कूल छात्र को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था. अब गढ़ी पुलिस ने दोनों कांग्रेस नेताओ के ऊपर एसटी-एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
स्कूल में गुटखा लाने से इनकार करने पर कांग्रेस नेताओं ने मारा थप्पड़
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल पहुंचे युवक कांग्रेस सचिव और युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आदिवासी छात्र से गुटखा खरीदकर लाने के कहा, लेकिन ने स्कूल में गुटखा खरीदकर लाने से आदिवासी छात्र ने इनकार कर दिया. आदिवासी छात्र के इनकार से कांग्रेस नेता को गुस्सा आ गया और उसने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया.