विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर, पुलिस द्वारा निकला गया फ्लैग मार्च.
In relation to the 2023 state assembly elections, a flag march was conducted by the police.
Special Corrospondent
विदिशा, थाना कोतवाली पुलिस विदिशा द्वारा विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में नगर विदिशा में SSB 12th बटालियन 732-B कंपनी एवं जिला पुलिस बल विदिशा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों में भय, निष्पक्ष चुनाव एवं आम जनों का निडरता से वोट डालने हेतु नगर विदिशा के थाना कोतवाली एवं थाना सिविल लाइन क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र एवं महत्वपूर्ण स्थानो में फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च में डीएसपी महिला प्रकोष्ठ सुश्री प्रतिभा शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट 12वीं बटालियन एसएसबी श्री कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी सिविल लाइन शाहबाज खान, थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह, थाना प्रभारी महिला थाना उर्मिला सिंह व थाना कोतवाली एवं सिविल लाइन का बल एवं एसएसबी बटालियन रही एवं आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी महत्वपूर्ण स्थान एवं संवेदनशील क्षेत्रों में जारी रहेगा ।
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यह सिविल लाइन से शुरू होकर शेरपुरा, सागर पुलिया, बंटी नगर ब्रिज होते हुए गल्ला मंडी से मोहन गिरी, रामलीला, बक्सरिया, तोपपुरा सहित कई इलाको में निकला।