शिकायत करने पर बरही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लघन पर कार्यवाही.
Action will be taken for violating the Model Code of Conduct in the Barahi region upon filing a complaint.
Manish Trivedi
कटनी । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बरही कस्बा में आमसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता
का उल्लघन के संबंध में शिकायतकर्ता संजय बिलौहा द्वारा सी. विजिल एप पर शिकायत की गयी कि कार्यक्रम
के दौरान शासकीय खम्भों भवन पर भारतीय जनता पार्टी के झण्डे एवं झण्डे की लरी रोड के एक छोर से
दूसरे छोर तक लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघन किया गया हैं जिसकी जाँच विधान सभा 92
विजयराघवगढ के एफ. एस. टी. प्रभारी के द्वारा की गयी शिकायत सही पाये जाने पर मौके पर लगे झण्डे झण्डे
की लरिया एवं बिजली के खम्भों पर लगे लाऊड स्पीकर जप्त किया जाकर शिकायत थाना बरही में किये जाने
पर टेंट संचालक खालिद टेंट कटनी के विरूद्ध थाना बरही में धारा 188 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध किया
जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में एफ. एस. टी. टीम बरही प्रभारी विधान सभा 92 एवं उनके स्टाफ की विशेष भूमिका रही.