85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से ही डाल सकेंगे वोट, जानें ,निर्वाचन आयोग
Voters above 85 years of age will be able to vote from home
लोकसभा चुनाव 2024 : मध्य प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या सात लाख से अधिक है।
लोकसभा चुनाव 2024 । कोरोनाकाल में निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था बनाई थी कि वे घर से ही मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवदेन करने पर मत पत्र जारी किए गए थे। इसके बाद उनके घर पर मतदान दल जाता है। मतदान की गोपनीयता के लिए कार्ड बोर्ड का बूथ भी बनाया जाता और मतदान करवाया जाता।
मतदान में पारदर्शिता रहे, इसके लिए इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस व्यवस्था से उत्साहित निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान की अनुमति दी गई। आयोग ने अब यह व्यवस्था कर दी है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से ही मतदान कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा।
एक सप्ताह पहले घर पहुंचेगा दल
मतदान के दिनांक से एक सप्ताह पहले मतदान दल संबंधित मतदाता के घर पहुंचेगा। इसके पूर्व संबंधित क्षेत्र के उम्मीदवारों को भी जानकारी दी जाएगी ताकि वे मतदान के समय चाहें तो अपना प्रतिनिधि वहां भेज सकते हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस व्यवस्था से बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक आने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती और उनका मतदान भी सुनिश्चित हो जाता है।
बता दें, प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या सात लाख से अधिक है। अब 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची तैयार कर संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को दी जाएगी।