मतदान हमारा कर्तव्य और जवाबदारी भी ( लायंस, अनिल सोनी )
Voting is our duty and also our responsibility (Lions, Anil Soni)
- लायंस क्लब आमला ने अधिक मतदान करने लोगो को किया प्रेरित किया ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मतदान जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आज लायंस क्लब आमला सार्थक अध्यक्ष अनिल सोनी पटेल के नेतृत्व में आमला नगर सहित ग्रामीण अंचलों में रैली निकालकर लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया । चौपाल बैठको के माध्यम से लोगो को मतदान करने और अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिऐ प्रेरित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर लायंस क्लब आमला सार्थक के सदस्यों ने आमला नगर सहित ग्राम तोरनवाड़ा, बोरी, रतेड़ा सहित लगभग आधा दर्जन गावों में संपर्क कर बैठक की तथा लोगो को अधिक से अधिक मतदान के लिए कहा। इस अवसर पर सदस्यों के हाथ में मतदान प्रेरित करने के स्लोगन लिखे तख्तियां भी थी। साथ ही मतदान जागरूकता के प्रेरणादाई नारे भी लगा रहे थे।
इस अभियान में गणेश यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला,हरी यादव जिला पंचायत सदस्य आमला सहित अन्य प्रभावी गणमान्य लोग भी साथ थे।इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए अनिल सोनी पटेल अध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक ने कहा की मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है और हमारी जवाबदारी भी। यह मतदान देश के लिए ही नहीं बल्कि हमारे सर्वांगीण विकास के लिए भी जरूरी है।इसलिए अपने विकास के लिए वोट दे,देश की खुशहाली ओर तरक्की के लिए वोट दे।सभी अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करे। वोट दे ओर लोगो को वोटिंग के लिए प्रेरित करे।इस अवसर पर गणेश यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला ने कहा की हमारे एक वोट से न केवल हमारे गांव बल्कि देश की प्रगति के रास्ते खुलते है। इसलिए हमे वोट अवश्य डालना चाहिए।
इस अवसर पर लायन अनिल सोनी पटेल,ला किशोर गुगनानी,ला चंद्रशेखर सोनी,ला जयंत सोनी,ला मनोज विश्वकर्मा,बंशीलाल पवार पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी आमला,गोपाल खतारे,नितेश साहू, डॉ नेपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे ।