स्कूल की जर्जर बिल्डिंग की दीवार गिरी, मलबे में दबने से दिव्यांग की मौत

Wall of dilapidated school building collapses
Wall of dilapidated school building collapses, disabled person dies after getting buried under debris
मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना अंतर्गत इटौरा गांव में प्राथमिक शाला की दीवार गिरने से एक दिव्यांग युवक घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय अतुल सिंह पिता अशोक सिंह बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे शासकीय प्राथमिक शाला की दीवार के पास लगे हैंडपंप से पानी पी रहा था। उसका एक साथी सागर दाहिया (14) हैंडपंप चला रहा था। इस दौरान कई साल से बंद पड़ी स्कूल की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर अतुल को बाहर निकाला गया और फिर निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक प्राथमिक शाला की बिल्डिंग समेत उसकी बाउंड्री काफी जर्जर हालत में थी। इसके बारे में शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को पहले भी सूचना दी जा चुकी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही के चलते दीवार गिर गई और दिव्यांग बालक की जान चली गई।