वार्ड पार्षद ने कच्चे मार्गों पर मुरूम डस्ट डालने नपा से की मांग, बोली पार्षद सुनना पड़ता है जनता की खरी खोटी बाते।

Ward councilor demanded from the municipality to put gravel dust on unpaved roads, said councilor has to listen to harsh words from the public.
- समस्या का निराकरण नहीं होने पर पार्षद ने दी आंदोलन की चेतावनी
हरिप्रसाद गोहे
आमला। वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही नगर के कच्चे एवं मुख्य मार्गों पर जल भराव एवं कीचड़ की समस्याएं नगर के विभिन्न वार्डो से सामने आ रही है। लोगों हो रही परेशानी का ठीकरा वार्ड के रहवासी वार्ड पार्षद पर फोड़ उन्हें खरी खोटी बाते तक सुना रहे हैं बावजूद न तो इस और नापा अध्यक्ष का ध्यान है और नहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की इस और नजर हैं । जिस कारण वार्ड के रहवासी कच्चे आम रास्ते से जान जोखिम में डालकर आवागमन करने मजबूर हैं ।

जनहितेशी इस सड़क समस्या पर भगत सिंह वार्ड क्रमांक (9) की पार्षद खुशबू विजय अतुलकर ने गुरुवार नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे के नाम संबोधित ज्ञापन नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बिंजवे को सौप नगर के आवागमन करने वाले कच्चे मार्गो पर यथा शीघ्र मुरूम डस्ट डलवाकर रहवासियों के लिए चलने लायक सड़क बनाने की मांग की हैं ।

देखना यह होगा कब तक नपा अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सड़क समस्या का निराकरण करते है जिसका रहेगा इंतजार ।
सोपे ज्ञापन के माध्यम से पार्षद खुशबू विजय अतुलकर ने बताया गुरुवार नपा कार्यालय पहुंच अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक पत्र सौंपा गया जिसमें वार्ड क्रमांक 9 के साथ-साथ नगर के समस्त कच्चे मार्गो पर डस्ट मुरूम डलवाने की मांग की गई । वहीं पार्षद ने पत्र में लिखा है नगर पालिका की लेट लतीफी का खामियाजा नगर के समस्त पार्षदों को वार्ड वासियों की खरी खोटी सुनकर भुगतना पड़ता है । नगर पालिका अपनी कुंभकरणीय नींद में जब तक नहीं जगती है जब तक नगर वासी आंदोलन न करें और समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित न हो पार्षद ने लिखा है

कि इन कच्चे रास्तों से बच्चे बूढ़े महिलाओं का आगमन होता है जिन्हें रास्ते में कीचड़ होने के कारण काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। पार्षद ने वार्ड क्रमांक 9 के निम्न स्थान सहित नगर में डस्ट मुरूम डलवाने की मांग की रेलवे रेस्ट हाउस से रेलवे हॉस्पिटल मोड तक माल गोदाम क्षेत्र में। बल्लाचाल पुलिया से बडाईचाल तक, नाग मंदिर एवं हनुमान मंदिर तक मटन मार्केट की गली में।रश्मि सात्नकर के मकान से रतनलाल जी के मकान तक इसी के साथ पार्षद ने नगर के समस्त सम्माननीय पार्षदों की आवश्यकता अनुसार नगर में डस्ट मुरूम डालने की मांग की है। पार्षद ने लिखा है कि पत्र पर अति शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पत्र सौंपने के बाद पार्षद ने अपने क्षेत्र का निरीक्षण किया ।