वार्ड पार्षद ने बताई रेलवे कालोनी की समस्या, मंत्री जी ने समस्या निराकरण करवाने जताया भरोसा।

Ward councilor told about the problem of railway colony, the minister expressed confidence in solving the problem.
- रेलवे पार्क एवं रेलवे स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए पार्षद ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा ।
- लोको हनुमान मंदिर के सामने की मुख्य सड़क के सुधार की रखी मांग ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! रविवार आमला पहुंचे श्री दुर्गादास उइके केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार से वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने मुलाकात कर रेलवे कालोनी आमला के पार्क, रेलवे स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं लोको हनुमान मंदिर के सामने मुख्य सड़क के सुधार की मांग कर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं पार्षद ने ज्ञापन के माध्यम से रेलवे कालोनी में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। बताया कि आमला में खिलाड़ियों के लिए कोई भी सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान नहीं है।इस बाबत रेलवे स्टेडियम जो कि शहर के मध्य में स्थित है

इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार करवाया जावे स्टेडियम में अन्य सुविधाओं का विस्तार करवाए।रेलवे कालोनी स्थित सरस्वती पार्क जो कि वर्तमान में जर्जर स्थिति में है इस पार्क का सुधार कार्य करवाया जावे पार्क में खेलकूद उपकरण, पाथ वे निर्माण, सौंदर्यीकरण,पर्याप्त लाइट सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार करवाया जावे जिससे इसका लाभ बच्चो सहित अन्य लोगों को मिल सके। साथ ही लोको हनुमान मंदिर के सामने की सड़क सहित बारा क्वाटर शिव मंदिर के सामने की सड़क, एवं रेलवे कालोनी आमला की अन्य सड़कों का सुधार करवाया जावे सड़क का सुधार कार्य शीघ्र हो ।

वही रेलवे कालानी के आवासों का सुधार कार्य,शुद्ध पेयजल की सतत् आपूर्ति की व्यवस्था आदि के कार्य हो । एवं विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि इसे वे शीघ्र ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और इसका त्वरित निराकरण का पूरा पूरा प्रयास करेंगे ।