मुलताई से यात्रा आमला पहुंचने पर नगर वासियों ने जगह, जगह किया भव्य स्वागत।

When the Yatra reached Amla from Multai, the city residents gave it a grand welcome at many places.
- ताप्ती जल लेकर पद यात्रा करते निकले कांवड़िए।
- भोपाली स्थित छोटा महादेव पहुंच करेंगे पूजा अर्चना।
- क्षेत्र की खुशहाली एवं वर्षा की कर रहे कामना।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। क्षेत्र की खुशहाली एवं रूठी बारिश को प्रारंभ कराने दस कावड़ियों का दल मां ताप्ती के उदगम स्थल मुलताई से पवित्र जल लेकर भोपाली स्थित छोटा महादेव पद यात्रा करते रवाना हुए। कावड़ियों की पद यात्रा मुलताई से बैतूल ब्लाक के माहिया ग्राम पहुंची जहां ग्रामीणों ने कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत कर शुभ यात्रा की कामना की।
बाद काफिला आमला के लिए निकाला यहां उपनगरी बोड़खी सहित जनपद चौक पर श्रद्धालुओं ने पद यात्रा कर रहे कावड़ियों को तिलक, पुष्प वर्षा एवं पुष्प माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया। पद यात्रा के दौरान कांवड़िए अपने कांधों पर सुसज्जित कावड़ रख पैदल चल रहे थे वहीं धर्मप्रेमी जनता द्वारा यात्रा का उत्साह वर्धन किया जा रहा था।

हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान कावड़ियों ने बताया हमारी यह कावड़ पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली एवं अच्छी वर्षा होने के लिए की जा रही हे। यात्रा का समापन भोपाली स्थित छोटा महादेव की पूजा अर्चना कर होगा । गौरतलब हो कि पुलिस प्रशासन द्वारा उप निरीक्षक बल राम यादव के मार्गदर्शन में पुलिस बल द्वारा पद यात्रा के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात किए गए थे।