जब भी समय हो गौशाला आकर पुण्य कार्य में सहभागी बने
Whenever you have time, come to Gaushala and participate in the virtuous work.
Whenever you have time, come to Gaushala and participate in the virtuous work.
- वृक्षारोपण कार्यक्रम में गौशाला समिति ने सभी से किया आग्रह
हरिप्रसाद गोहे
आमला। एक पौधा लगाना…ईश्वर के कार्य मे हाथ बटाने जैसा है। इसी भाव से ओतप्रोत होकर श्रीमहावीर हनुमान गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर की प्रमुख समितियों, व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया । अशक्त,घायल व बीमार गौवंशो का आश्रय स्थल बनी श्रीमहावीर हनुमान गौशाला के सदस्यों द्वारा जीवदया के साथ प्रकृति हेतू समानान्तर प्रयास करते हुए प्रकृति सेवा की भी पहल की एवं रविवार आयोजित कार्यक्रम में सौ पौधों से प्रकृति का श्रृंगार किया।
ज्ञात हो कि जनसहयोग से निर्मित शहर की प्रथम गौशाला में गौवंशो की सुविधा के प्रत्येक प्रयास जीवटता से किये जा रहे है, इसी क्रम में आज सौ पौधे भी रोप गए, ताकि भविष्य में वृक्ष बन ये पौधे यहां रहने वाले पशुओं को छाया प्रदान करने के काम आएंगे । शहर की सभी समितियों ने इस प्रयास को सफल बनाते हुए एकजुटता का प्रदर्शन किया। पर्यावरण प्रेम के इस आयोजन में अतिथि के रूप में एडीजे दुबे जी, श्री सी.एल सनोडिया जी, अनिल कुमार पाटिल ADEN, आरपीएफ टीआई हरि मोहन निरंजन, जीआरपी टीआई प्रमोद पाटिल,प्रकाश चौधरी, वेलफेयर इंस्पेक्टर आंनद धोटे ने शिरकत की। साथ ही शहर की अग्रणी सामाजिक,धार्मिक व व्यवसायिक समितियों ने भी इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई,जिसमे व्यापारी संघ आमला, प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला, उड़ान ग्रुप,बौद्ध विहार समिति, लायन्स क्लब आमला, पैराडाइज स्कूल,मदरलैंड पब्लिक स्कूल,मप्र शिक्षक संघ आमला, रेलवे पेंशनर्स संघ,तहसील विधिक सेवा समिति आमला प्रमुख रूप से शामिल रहे ।