नीट पेपर पर चर्चा करते वक्त, संसद में फिर से राहुल गांधी का माइक बंद हुआ
While discussing NEET paper, Rahul Gandhi’s mic was switched off again in Parliament

While discussing NEET paper, Rahul Gandhi's mic was switched off again in Parliament
While discussing NEET paper, Rahul Gandhi’s mic was switched off again in Parliament
नीट पेपर लीक मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी कर रहा है. शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर नीट का मुद्दा उठा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए समय देने की मांग की गई.
नीट पेपर लीक का मुद्दे की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर से NEET पेपर लीक पर चर्चा की मांग की और विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ये लाखों छात्रों के भविष्य का मुद्दा है संसद में पक्ष और विपक्ष की चर्चा के साथ हम छात्रों को साझा संदेश देना चाहते हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला फौरन NEET पर चर्चा के लिए सहमत नहीं थे. स्पीकर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद NEET पर चर्चा चाहते थे. विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव खारिज होने के बाद जमकर हंगामा हुआ और इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस का आरोप माइक बंद किया गया
राहुल गांधी ने स्पीकर से दो मिनट टाइम मांगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप दो मिनट नहीं, जितना आपकी पार्टी का समय है आप पूरा ले सकते हैं. आप डिटेल में बोलना. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं, संसदीय मर्यादाओं का पालन कीजिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ कहा जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं माइक बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं है.
वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक से नौजवानों का भविष्य खराब हो रहा है.. नीट परीक्षा में भी पेपर लीक हो जाता है और सरकार कुछ करती नहीं है.. आज सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया था इन लोगों ने.’