November 21, 2024

वाहन किराया राशि पूर्ण प्रात नहीं होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाहन मालिक , विधान सभा निर्वाचन में अधिग्रहित किए थे वाहन

0


Vehicle owners, who were facing financial crunch due to non-payment of vehicle rent amount in full, had acquired the vehicles during the assembly elections.

  • पूर्ण किराया राशि प्रदाय करने की मांग, सौपा ज्ञापन ।
  • विधानसभा निर्वाचन कार्यवाही हुई समाप्त, वाहन किराया राशि पूर्ण अप्राप्त ।
  • आमला, बैतूल किराया राशि में आधा अंतर ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । विधानसभा निर्वाचन में आमला विधानसभा क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023/यातायात/1199 के पत्र दिनांक 05/10/23 को वाहन मालिकों को प्राप्त हुआ था । जिसके परिपालन में वाहन मालिकों द्वारा निर्वाचन कार्यवाही हेतु लगने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन क्रमांक तथा वाहन मालिकों के नाम से वाहनों को अधिग्रहित किया गया था । गौरतलब हो की परिवहन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश दिनांक 30/08/22 क्रमांक एफ 22,22 /2018 /2022 आठ की सूची अनुसार वाहन के प्रकारों के आधार पर किराया राशि वाहन मालिकों को देने के आश्वासन तथा जारी किए गए आदेश पर निर्वाचन कार्यवाही हेतु वाहन किराए पर लिए गए थे ।

जिनकी संख्या लगभग 35 थी । निर्देशों के पालनार्थ वाहन मालिकों द्वारा वाहन तथा ड्राईवर सहित अपना, अपना वाहन आदेश अनुसार तहसील कार्यालय आमला में जमा किए गए थे । बावजूद निर्वाचन कार्यवाही समाप्त उपरांत आज दिनांक तक वाहन किराया राशि पूर्ण अदा नहीं की गई । जिस कारण वाहन मालिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं बैंक फाइनेंस वाहनों की किस्त अदा करने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

आज शनिवार अधिग्रहित किए गए वाहन मालिकों ने तहसील कार्यालय आमला पहुंच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौप पूर्ण वाहन किराया राशि दिलाए जाने मांग की गई और उन्हें हो रही परेसानियो के संबंध में अवगत कराया । सौपे ज्ञापन के माध्यम से वाहन मालिकों ने बताया सभी वाहन मालिकों द्वारा वाहन की जानकारी के साथ स्वयं के बैंक खातों की प्रति जमा करने के उपरांत भी किराया राशि में आधे का अंतर है ।

वाहन मालिक रमजान खान, ने बताया आमला की सूची में जिस वाहन की किराया राशि 77764/ रुपए दर्शाया वहीं बैतूल कार्यालय में 27272/ रुपए दर्शाया गया है । ऐसे में वाहन मालिकों को बताई गई राशि अनुसार किराया राशि प्राप्त नहीं हो रही है । साथ ही वाहन मालिकों के बैंक खाता क्रमांक देने के बावजूद भी सूची में गलत खाता क्रमांक दर्ज कर दिए गए । जिस कारण भी किराया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है । वाहन मालिकों ने निर्वाचन में लिए गए वाहन की किराया राशि तहसील आमला की सूची अनुसार जल्द प्रदाय करने मांग की । ज्ञापन सौंपते समय वाहन मालिक रमजान खान, गणेशराम , पवन, हरिकेश मोड़क, दुर्गेश गिरी, मुरली भोरासे, दीपक सोनपुरे, गुलाम मुस्तफा, हरीश पाटिल, रविकांत, विकाश, राकेश सहित अन्य वाहन मालिक मौजूद रहे।

इन्होंने क्या कहा

वाहन मालिकों का ज्ञापन मिला है । भुगतान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल से किया गया है जिन्हे ज्ञापन भेजा जा रहा है । अभी अस्सी प्रतिशत भुगतान हुआ है शेष भुगतान भी हो जायेगा ।
शेलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश ।

वाहन मालिकों को वाहन का किराया समय पर भुगतान करना चाहिए ऐसा न होने की स्थिति में उन्हें आर्थिक परेशानी होती हैं ।
अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor