कलार समाज की महिलाओं ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम ।
Women of Kalar Samaj organized Haldi Kumkum program
- वरिष्ठ महिलाओं ने उपस्थित महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगा किया स्वागत ।
- भगवान सहस्त्रबाहु की पूजन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ ।
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240205-WA0011.jpg)
हरिप्रसाद गोहे
आमला । सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाओं द्वारा आज कलार समाज बोड़खी आमला के बैनरतले महिलाओं के सम्मान स्वरूप सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया था । संगठन से जुड़ी अमिता मालवीय से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार आमला में कलार समाज बोडखी आमला की महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे समाज की महिलाओं ने बड़ चढ़कर सहभागिता की । सर्वप्रथम समाज की वरिष्ठ महिला श्रीमती जयवंती जैसवाल द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात समाज की समस्त वरिष्ठ महिलाओं द्वारा उपस्थित महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग का सामान भेंट किया । इस मौके पर महिलाओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक खेलो का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समाज की श्रीमती राजकुमारी जैसवाल, प्रमिला मालवीय, राजकुमारी मालवीय, मनीषा सूर्यवंशी, हेमलता जैसवाल, कांति मालवीय, माधुरी मालवीय, विद्या मालवीय, ज्योति जैसवाल, सीता जैसवाल, नीमा सूर्यवंशी, ललता सूर्यवंशी, खुशी सूर्यवंशी, श्रीमती संगीता मालवीय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम को रीना जैसवाल, श्रद्धा मालवीय, काजल जैसवाल तथा अमिता मालवीय द्वारा संचालित किया गया ।