February 23, 2025

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बिना रिस्वत के नही हो रहे कार्य ,कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0


Work is not being done in the Block Education Officer’s office without bribe, memorandum submitted to the Collector

  • सेवानिवृत शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया अभद्रता का आरोप ।
  • सेवानिवृत लंबित भुगतान की मांग लेकर शिक्षक पहुंचे थे बीईओ कार्यालय ।
  • जिला कलेक्टर को सौपा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, मामले की जांच कर दोषी पर कार्यवाही, लंबित भुगतान दिलाए जाने की मांग ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला में जहां पूर्व में कभी कुर्सी पर बैठ शिक्षा विभाग के अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों के लंबित प्रकरण निपटाते थे । वहीं सेवानिवृत होने के बाद आज उन्हीं अधिकारियों को अपने सेवानिवृत लबित भुगतान को प्राप्त करने ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है । बताया यह भी जा रहा है की पेंडिंग प्रकरण का निपटारा करने दस प्रतिशत राशि की मांग की जा रही है। सवाल यह उठता है की जहां शिक्षा के ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाता हो वहीं घुस मागने जैसी बात सामने आना यह बात समझ से परे है । जन चर्चा यह भी है की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी रिश्वत का खेल चल रहा है तो अन्य विभागों में क्या होगे हालत यह बात एक गंभीर एवं विचारणीय प्रशन का विषय है ।पीड़ित शिक्षा विभाग से सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों ने जिस बात की शिकायत जिला कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौप कर मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित पर कार्यवाही कर त्वरित उनके लंबित सेवानिवृति प्रकरणों का भुगतान किए जाने मांग की है। वहीं ज्ञापन की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल, पेंशन अधिकारी, एवं पेंशन समिति बैतूल प्रेषित की है ।

क्या हे पूरा मामला

सौपे ज्ञापन के माध्यम से सेवानिवृत प्रधान पाठक बीइओ आमला प्रभु नागले ने बताया हम सभी शिक्षक विकाश खंड आमला के सेवानिवृत शिक्षक है । हम सभी दिनांक 24/04/2024 को अपनी लंबित पीपीएफ , समूह बीमा, राशि एवं अवकाश नकदीकरण की राशि के भुगतान की मांग को लेकर विकाश खंड शिक्षा अधिकारी आमला के कार्यालय में पहुंचे थे । जहां विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने हमे कोई समाधान न बताते हुए अनर्गल बातो में लग गये और कहने लगे की यदी राशि चाहिए तो ट्रायबल विभाग में 10 प्रतिशत देने पर ही भुगतान प्राप्त होता है । में इससे कम राशि लेकर भुगतान नहीं करूंगा । मेरा काम करने का तरीका अलग है ।

घुस देने से मना करने पर क्रोधित हो गये साहब कहने लगे की तुम्हारा कोई लेवल है क्या जो मेरे आफिस में आ गये में तुम्हारे स्कूल में जाकर जांच करके तुम्हें फसा देता तो तुम कैसे भुगतान की मांग करते । में ज्वाइन डायरेक्टर लेवल का आदमी हूं । यहां झक मारूंगा क्या । मेरे आफिस से निकल जाओ धमकी देकर कहने लगे की मुझसे आंख मिलाकर बात कर रहे हो में तुम्हारी एफ आई आर दर्ज कर सकता हु। इस दौरान हमारे साथ उपस्थित यशवंतराव झारबडे को कहने लगे की मैने तुमाहरा काम कर दिया तुम इन सेवानिवृत शिक्षको के साथ क्यों आये इनका क्या लेवल है जो मेरे से बात करे । गेट आउट दुबारा कार्यालय के आस पास नहीं दिखना जो बनता है कर लो में बिना 10 प्रतिशत लिये कोई भुगतान नहीं करूंगा ।

साहब कहते है की तुम सब निम्न स्तर के लोग हो तुम्हारा कोई लेवल नहीं है । देखो में कैसे घुस देकर अधिकारी बन गया हु । और बीओ की कुर्सी पर बैठा हूं । मेरा लेवल जेडी स्तर का है तुम्हारी कोई ओकात नहीं है । शिकायत कार्त्ताओ में प्रमुख रूप से यशवंत राव झारबड़े प्राचार्य भूतपूर्व बी ई ओ आमला, प्रभु नागले प्रधान पाठक /भूतपूर्व बी ई ओ आमला , मंगराया गंगारे सेवानिवृत सहायक शिक्षक, शोभाराम यादव सहायक शिक्षक, मारोतीराव खातरकर प्रधान पाठक मौजूद थे ।

संबंधितो के पेंशन प्रकरण कंपलिट हो गये है
मुझ पर फर्जी बिल निकालने दबाव बनाया जा रहा है। मेरे आफिस में आकर मुझे धमकाया जा रहा था । लगाये गये आरोप गलत है ।

धनराज सूर्यवंशी ब्लाक शिक्षा अधिकारी आमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan