योग हमारे जीवन में शांति, संतुलन और स्वास्थ्य लाता है:हरिमोहन निरंजन
Yoga brings peace, balance and health in our lives
Yoga brings peace, balance and health in our lives: Harimohan Niranjan
- प्रसिद्ध योग गुरु कृष्णराव झरबड़े ने योग की कलाओं का प्रदर्शन किया, योग सिखाया ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। योग केवल शरीर की कुछ मुद्राओं या आसन तक सिमित नहीं है। बल्कि यह हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीना सिखाता है। यह हमें अपनी सांसें, विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करना सिखाता है।
इससे हम सभी परिस्थितियों में शांत रहना और अपना ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं उक्त आशय के विचार हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ रेलवे आमला ने योग दिवस के अवसर पर लोको ग्राउंड रेलवे कालोनी आमला में आयोजित योग शिविर में वयक्त किए।योग दिवस के अवसर पर लोको ग्राउंड रेलवे कालोनी आमला में योग शिविर का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ आमला उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर वी के साहू एस एस ई पी डब्लू आई रेलवे,प्रकाश चौधरी एस एस ई इलेक्ट्रिकल रेलवे आमला, वी के सूर्यवंशी एस एस ई सी एंड डब्लू रेलवे आमला,
श्री मीणा विजिलेंस अधिकारी आर पी एफ रेलवे,प्रकाश देशमुख प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी आमला,राजेश झा पूर्व नपा अध्यक्ष आमला,अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद आमला,नितेश साहू मेंटर बी एस डब्लू उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमवती विश्वकर्मा पार्षद ने की।
अतिथियों के हस्ते दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई।अन्य अतिथियों में मिश्रीलाल नरवरे,सुरेश सूर्यवंशी,राजेश पंडोले,श्रद्धा मालवीय,गोपेन्द्र बघेल,संजय जैन,शिवपाल उबनारे,राजेश ढोलेकर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने योग की महत्ता बताई।उल्लेखनीय है की विगत 10 वर्षो से प्रतिवर्ष लोको ग्राउंड रेलवे कालोनी आमला में योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन होता आया है।योग शिविर में प्रसिद्ध योग गुरु कृष्णराव झरबड़े ने योग की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया तथा योग सिखाया।ज्ञात हो की रेल सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद से ही कृष्णराव झरबड़े लगातार योग कला में पारंगत होकर योग का प्रशिक्षण दे रहे है।अभी वे 81 वर्ष की उम्र में भी योग के माध्यम से स्वस्थ है ओर योग सीखा रहे है।कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार वयक्त करते हुए प्रकाश चौधरी एस एस ई इलेक्ट्रिक ने कहा की इस योग शिविर के माध्यम से न केवल रेल परिवार जन साथ ही सभी जनमानस को इस योग शिविर का लाभ मिलता है।