युवा उत्सव भी एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को अपनी दबी हुई प्रतिभाओं को निखारने का और उजागर करने का अवसर प्रदान करता है: प्राचार्य डोंगरे

Yuva Utsav is also a platform which provides students an opportunity to hone and showcase their hidden talents: Principal Dongre
- महाविद्यालय में साहित्यिक विधा से त्रि दिवसीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. गुलाब राव डोंगरे की अध्यक्षता में भारतीय ज्ञान परंपरा थीम पर आधारित त्रि दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य होती है, युवा उत्सव भी एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को अपनी दबी हुई प्रतिभाओं को निखारने का और उजागर करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया। साहित्यिक विधा के अंतर्गत वाद विवाद, वक्तृता एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजित हुई जिसमें वादविवाद प्रतियोगिता के पक्ष में स्नेहा बोस ने प्रथम, दुर्गा डोंगरे ने द्वितीय तथा महिमा बिंजबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और विपक्ष में पूजा सोनी ने प्रथम, ईशा नरवरे ने द्वितीय तथा पिंकी धुर्वे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वक्तृता प्रतियोगिता में पूजा सोनी ने प्रथम, ईशा नरवरे ने द्वितीय तथा स्नेहा बोस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पूजा सोनी, उर्वशी मिश्रा, माधवी झरवड़े की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी ने किया तथा युवा उत्सव प्रभारी प्रो जगदीश ऊइके नेआभार ज्ञापित किया। प्रो मुकेश इवने, डॉ जगदीश पटैया, डॉ संजय भटकर ने विधा संयोजक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रो. लोकेश झरवडे ,डॉ पंचम सिंह कवडे ,डॉ. सुनीता सोलंकी, प्रो. राजा अतुलकर ,श्री सतीश बागडे ,श्री दीपक हटिया, डॉ. उमेश डोंगरे , डॉ. ज्योति दातिर, प्रो. आशीष सोनी, प्रो. देवीका देशमुख , प्रो. अनीता मानकर, प्रो. सतीश भूमरकर श्रीमती शीला दवंडे ,श्रीमती पूजा दवंडे,श्रीमती अंजीर दावड़े,श्रीमती मीनाक्षी भोपते ,श्रीमती यश्वी कहार,श्री दीपक कारले, श्रीमती राशि साहू, श्रीमती मीरा दुंदुभी,श्री भूपेंद्र चौकीकर,श्री जुबेर कुरेशी,श्री हजारीलाल भलावी,श्री संजीत भारती, श्री महेंद्र सिंगड़े सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बहुसंख्यक विद्यार्थी उपस्थित रहे।