” आयुष्मान घोटाले की जाँच की माँग कर रहे, कांग्रेस प्रदर्शन कर्ताओं को किया गिरफ्तार “
#image_title
जबलपुर –: युवा कांग्रेस आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आज युवक कांग्रेस का था , जिसमें आयुष्मान घोटाला को लेकर मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर ” युवा कांग्रेस आउटरीच विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र गौतम ” की अगुवाई में ज्ञापन सौपा जाना था एवं आयुष्मान घोटाले की जांच की मांग की जानी थी एवं जिला प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर आपका ज्ञापन कराया जाएगा जब हमारे सारे साथी मालवीय चौक में पहुंच रहे थे तभी बलपूर्वक पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष अकबर खान , मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र गौतम , प्रदेश समन्वयक शोभा उपाध्याय , जिला अध्यक्ष आशीष शुक्ला, नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर , विक्रम तिवारी , सुमित तिवारी, अमित दत्ता , साकिब अंसारी, प्रलभ सोनी, गौरव सोनी, एडवोकेट राजेश सेन , एडवोकेट शिवांश कोरी आदि कार्यकर्ताओं को मालवी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया एवं ओमती थाने में नजर बंद कर दिया गया |
रविंद्र गौतम का कहना था कि जबलपुर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस आउटरीच विभाग के कार्यकर्ताओं से भयभीत होकर सुबह 8:00 बजे से शिवराज की पुलिस ने मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस आउटरीच विभाग के पदाधिकारी के घर में घेरा डाल दिया जो की लोकतंत्र की हत्या है हमारा ज्ञापन तो आयुष्मान घोटाला की जांच करने के लिए था जनता की आवाज रखने नहीं दे रही है शिवराज सरकार , इन्हें डर है कि आयुष्मान घोटाले की जांच होगी तो इनके कई चेहरे बेनकाब होंगे |