एसपी निवेदिता नायडू द्वारा महिला संबंधी मामलो में गंभीरता से कार्यवाही, कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को पुणे से सकुशल खोजने में सफलता

#image_title
SP उमरिया की मंशानुरूप महिला संबंधी मामलो में कार्यवाही हेतु प्रतिबद्ध उमरिया पुलिस,देश के भिन्न शहर से की गई गुमशुदा की दस्तयाबी
थाना कोतवाली के प्रकरण मे टीम द्वारा पुणे(महाराष्ट्र) सकुशल खोजकर परिवार से मिलाया
पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा महिला संबंधी मामलो में गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो के निर्देशित किया है । उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को पुणे(महाराष्ट्र) से सकुशल खोजने में सफलता प्राप्त हुई है
फरियादी निवासी मोहनपुरी उमरिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 23.05.2023 को उसके बेटे द्वारा बताया गया कि उसकी लडकी गुड़िया (परिवर्तित नाम) घर पर नही है तब वह अपनी लड़की को घर व आसपास खोजा तो नही मिली जिसके संबंध में आसपडोस एवं रिश्तेदारी में पता किया परंतु कोई पता नही चला मुझे शक है कि कोई मेरी बच्ची गुड़िया उम्र 15 साल 02 माह को बहला फुसलाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 232 / 23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के संबंध में आसपडोस के लोगो एवं रिश्तेदारो में पूछताछ की गई । तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर संभावित सभी जगहो पर पता तलाश की गई, सभी प्रयासो के परिणामस्वरूप पुणे(महाराष्ट्र) से गुमशुदा को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई । प्रकरण में अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से उनि बेदप्रकाश सिंह , महिला आर. मोनी गुप्ता वं साइबर सेल से राजेश सोंधिया एवम संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।