केंद्र की योजना के लिए मुख्य सचिव राणा ने दिए निर्देश
Chief Secretary Rana has issued directives for the implementation of the central government’s plan.
– भारत संकल्प यात्रा में जनता से लेंगे फीडबैक, 13 हजार इलाकों में पहुंचने का टारगेट फिक्स
विधानसभा के बाद अब लोकसभा की तैयारी तेज, योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को दिलाया जाएगा लाभ-
आज से शुरू होगी यात्रा, जिला स्तर पर बनी समितियां और नियुक्त हुए नोडल अधिकारी

उदित नारायण
भोपाल – केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और योजनाओं से देश हुए विकास से आम लोगों को जानकारी देने के लिए भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत शुक्रवार से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों गुजरेगी। केन्द्री य योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा। खास बात है कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश भर में दौरा किया था। ठीक विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी जनता के बीच केंद्रीय योजनायों की सौगात लेकर प्रदेश भर में यात्रा के जरिए पहुंचने की कवायद शुरू हो गई है। मध्य्प्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की यात्रा में अहम भूमिका रहेगी।
मुख्य सचिव वीरा राणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में गुरुवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों के साथ बैठक की है। ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चिभत करने संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिलों से भी गुजरेगी जहाँ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायतों स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएगी। जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल हैं। इसके अलावा सूचना-शिक्षा-संचार वेन, आईटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाई जाएगी। राज्य सरकार, जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीय शासन की समिति और केन्द्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय और निगरानी की जाएगी। प्रदेश के 13 हजार के अधिक इलाकों में यात्रा को पहुंचाने का टारगेट फिक्स किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा गरीब कल्याण का मिलेगा लाभ- ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्वन ला योजना, प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि , जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिकलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा में इन योजनाओं का होगा प्रचार- शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।