खाद्य पदार्थों जैसे अनाज, दाल और आटा पर 5 प्रतिशत जीएसटी (GST) दर लगाई जाएगी
दिल्ली, फाइनेंस मंत्रालय द्वारा 25 किलोग्राम तक के पैक किए और लेबल किए गए खाद्य पदार्थों जैसे अनाज, दाल और आटा पर 5 प्रतिशत जीएसटी (वस्त्र और सेवाकर) दर लगाई जाएगी। अब अनब्रांडेड खाद्य पदार्थ जैसे अनाज, दाल, दही, लस्सी और मुरमुरा भी कर के तहत कर लगाया जाएगा। इससे पहले, केवल ब्रांडेड आइटम पर ही कर लगता था।0