चावल माफिया गरीबों के चावल को हड़प कर बेच रहे है, एफआईआर दर्ज

#image_title
विदिशा, लटेरी/ गरीबों को राशन मिलने वाले चावल की काली बाजारी लटेरी तहसील में काफी जोरों से की जा रही अभी कुछ दिनों पहले एसडीएम निकिता तिवारी द्वारा एक गोदाम से बड़ी मात्रा में चावल पकड़े थे इस कार्यवाही में करीब एक महीने बाद प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी वहीं लटेरी टीआई बी एस गौर द्वारा सुबह एक निजी गोदाम में से चावल भरकर बैरसिया ले जा रहे थे अचानक लटेरी पुलिस को सूचना लगी तो टी आई मौके पर पहुंचे और बिलोरो पिकअप बाहन को रॉक तो करीब 30 कुंटल अवैध चावल जप्त किया यह कार्रवाई सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है जब लटेरी के चावल माफिया गरीबों के चावल को हड़प कर बेच रहे है तो लटेरी की खाद्य अधिकारी आए दिन छुट्टी पर रहती जिसके चलते ऐसे चावल माफिया काफी जोरों से पनप रहे है खाद्य विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई न करते हुए एक बड़ा रूप में चावल जप्त होते हैं आज भी इस कार्रवाई में लटेरी खाद्य अधिकारी मौजूद नहीं थी जिला फूड अधिकारी रश्मि साहू ने कुरवाई की शिवानी दांगी फ़ूड अधिकारी को लटेरी भेज और फिर आगे की कार्रवाई जारी की इस मामले में अभी किसी के ऊपर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है मामले की जांच जारी है