छतरपुर RTO विभाग के अधिकारी पत्रकारों के पहुंचने पर बौखलाए, भ्रष्ट अधिकारी वसूली करते बना वीडियो !
!! जंगल में आर टी ओ उड़नदस्ता की गाड़ी लगा कर, कर रहे गाड़ियों से एक ₹1000 की जबरन वसूली पैसे लेते वीडियो वायरल!!
!! आर टी ओ विभाग के द्वारा काफी समय से अवैध वसूली की जा रही है आरटीओ विभाग के अधिकारी लूट रहे जनता को जंगल में अवैध वसूली करते वीडियो वायरल!!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर-//आरटीओ अधिकारी बिक्रमजीत सिंह के सुस्त रवैया के कारण आरटीओ विभाग के अधिकारी जनता को लूटने में लगे आरटीओ विभाग के उड़नदस्ता की गाड़ी लेकर जंगलों और पुलों के नीचे खड़े होकर खुले आम जनता के साथ लूट कर रहे हैं लूट करते हुए वीडियो हुआ वायरल जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से आर टी ओ विभाग के अधिकारी एक ₹1000 एंट्री के लिए लोगों से वसूल कर रहे हैं 1 दिन में हजारों गाड़ी निकलती है जिससे यह प्रत्येक गाड़ी से ₹1000 की वसूली करते हैं मतलब 1 दिन में लाखों रुपए आरटीओ विभाग के द्वारा अवैध वसूली की जाती है ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी ना हो सूत्रों की मानें तो आरटीओ अधिकारी बिक्रमजीत सिंह को भी हर महीने एक मोटी रकम नजराने के रूप में दी जाती है जिसके चलते यह उड़नदस्ता की गाड़ी लेकर कहीं पर भी खड़े होकर अवैध वसूली में लग जाते हैं अब देखना होगा कि इन अधिकारियों पर कब तक और क्या कार्यवाही होती है