छिंदवाड़ा, आदिवासी महिला से छेड़छाड़ के मामले में अमरवाड़ा थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
छिंदवाड़ा (चंन्ददीप तेकाम) जिले के अमरवाड़ा नगर के हिवरासानी ग्राम पंचायत की एक आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया जिसमें यत्तु जैन ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ किया है ऐसी मामले को लेकर आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा रात्रि के लगभग 12:00 बजे थाना पहुंचकर दर्ज कराई आफआईआर जिसमें संबंधित धाराएं 341 354 354 का (1) 354 (घ)1 294 वा 506 धाराओं के साथ अमरवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज हुई ज्ञात हुआ है