जयपुरिया स्कूल गौरीगंज बना रैंकिंग में नंबर||
mahendra tiwari
एजूकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में शैक्षिक सत्र 2023-24 के अनुसार सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गौरीगंज अमेठी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एजूकेशन वर्ल्ड के सर्वे में बेहतरीन उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण व्यवस्था , मूलभूत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय परिसर एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के आधार पर सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है । नई दिल्ली के जे डब्ल्यू मैरिएट होटल में 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित शानदार समारोह में जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज अमेठी को रैंकिंग में नंबर वन घोषित किया गया । सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज अमेठी की प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विद्यालय का प्रथम पुरस्कार ग्रहण किया । इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय की निदेशक मंजू मिश्रा ने इसे समस्त जयपुरिया विद्यालय परिवार की उपलब्धि बताया और प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को बधाई दी । जयपुरिया विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस अवसर पर अपने – अपने ढंग से खुशी जाहिर की ।