थाना गौरिहार पुलिस ने दो आरोपियों को 7 पेटी अवैध शराब व एक मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार
लवकुशनगर/पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में, ASP विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में निरी0 गजेन्द्र सिंह धाकड थाना प्रभारी गौरिहार व पुलिस टीम को आज दिनांक 21/09/2023 को प्रभात गश्त के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि चूहाखेडा–निधौली कच्ची रास्ता से होते हुए दो व्यक्ति एक स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 पर एक चादर में उ.प्र. से सात पेटी शराब की रख कर बेनीपुर तरफ जा रहे है जो मुखविर के बताए स्थान अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चूहाखेडा–निधौली कच्ची रास्ता नाला के पास जैसे ही दोनो मोटरसाइकिल सवार मोटर साईकिल से आये तभी पुलिस स्टाफ के द्वारा उन्हे घेरा बंदी कर पकड लिया, दोनो मोटरसाइकिल सवार आरोपीगणों के कब्जे से बीच में 07 पेटी शराब मस्तीहू (मसाला) कंपनी की रखे हुये मिला। दोनो आरोपीगण से शराब के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा कोई लाईसेस नहीं होना बताया गया । आरोपीगण का क्रत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंण्डनीय अपराध पाये जाने से एक आरोपी के कब्जे से 07 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 45 क्वार्टर शराब, कुल 315 क्वार्टर शराब, प्रत्येक क्वार्टर में 200 मिली. मदिरा कुल मदिरा 63 लीटर, कुल कीमती 22050 रूपये की एवं दूसरे आरोपी से एक काले रंग की स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 क्र.MP16MR0210 को समक्ष गवाहान मुताविक जब्ती पत्रक के जब्त किया गया एवं दोनो आरोपीगण को अभिरक्षा में लिया गया। थाना गौरिहार में अप.क्र.198/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया। आरोपीगण को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगण को जेल भेज दिया गया है ।
भूमिका – निरी. गजेन्द्र सिंह धाकड थाना प्रभारी गौरिहार, उपनिरी. किशोर पटेल, सउनि धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सउनि राजकुमार सिंह, आर. राममूर्ति जुलानिया, आर. शिवम परमार, आर. कुलदीप राय, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है