बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ ने बुजुर्ग पर हमला किया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। मंगलवार देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई। ये तीन दिन में बाघ के हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को और सोमवार को बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमला किया था। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बाघ पतौर परिक्षेत्र के बमेरा गांव में दम्मा यादव (60) के घर के आंगन में भैंस का शिकार कर रहा था। गाय की तेज आवाज सुन दम्मा की नींद खुली। वह घर के बाहर निकला, तभी बाघ उस पर लपक गया। इस पर घर में सो रहे लोग जाग गए। बाघ हमले के बाद जंगल की तरफ भाग गया। पतौर परिक्षेत्र की टीम को इसकी जानकारी दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मैराल टीम के साथ दम्मा को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।